राजनांदगांव- डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर से रोपवे के सहारे सामान लेकर नीचे आ रहा कर्मचारी अचानक रोपवे का तार टूटने से तकरीबन 30 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरा रोपवे की लोहे की रस्सी टूटने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और मौके पर मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य घायल कर्मचारी को ढूंढने में लग गए तकरीबन 1 घंटे बाद पुलिस और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी तक पहुंचे जहां उसे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट समिति में कार्यरत 27 वर्षीय गोपी पटौदी हरसिंघी जी गांव का रहने वाला है देर शाम वह ऊपर पहाड़ी स्थित मंदिर से लोहे का सामान लेकर रोपवे के सहारे नीचे आ रहा था इस दौरान अचानक रोपवे की रस्सी टूट गई और वह तकरीबन 30 फुट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया घटना तकरीबन 8:00 बजे के करीब की बताई जा रही है घटना की खबर लगते ही ट्रस्ट के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल कर्मचारी की खोजबीन शुरू कर दी इस बीच देखते ही देखते यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई और मौके पर पुलिस पार्टी भी पहुंच गई इस दौरान सर्चिंग में लगी टीम को कर्मचारी घायल अवस्था में अचेत मिला आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के सहारे अस्पताल शिफ्ट करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।
एसडीएम ने की पुष्टि
घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम अविनाश भोई ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक को काफी चोटें आई थी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।











































