जशपुरनगर : जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, युवा जोश, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का जशपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों को वितरण किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने पत्रिका जनमन का अध्ययन कर पत्रिका को सामान्य ज्ञान एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए लाभदायक बताया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रयास, अधीक्षक सहित अन्य शिक्षकों को भी प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। अध्यापकों ने भी पत्रिका को रूचि लेकर वाचन किया एवं छात्रों को पत्रिका के अध्ययन से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रिका का अध्ययन सभी छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए फायदेमंद है।










































