धमतरी : धमतरी के ग्राम देवपुर के हाट-बाजार में 03 मार्च को लगेगा जनसम्पर्क विभाग की तीसरी छायाचित्र प्रदर्शनी…

धमतरी : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार तीन मार्च को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम देवपुर स्थित हाट-बाजार में तीसरी छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां विभागीय योजनाओं संबंधी पुस्तिकाओं का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।

Advertisements

गौरतलब है कि विभाग द्वारा नगरी के कर्णेश्वर स्थित माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव में पहली छायचित्र प्रदर्शनी और धमतरी के अरौद, लीलर स्थित हाट-बाजार में दूसरी छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी।

इन छायाचित्र प्रदर्शनियों का ग्रामीणों के बीच बेहतर प्रतिसाद तो मिल ही रहा है। साथ ही निःशुल्क पुस्तकों के वितरण से विभागीय और जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारियों से लोग अवगत हो रहे।