राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मक्का टोला के आश्रित ग्राम हीरापुर में आज छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अंतर्गत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रभासाहू जी एवं डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा जी के द्वारा नवीन गौठान निर्माण का भूमि पूजन कार्य किया गया, जिला पंचायत सदस्य द्वारा बताया गया की गौठान निर्माण होने से गांव के किसानों को पशु पालन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा महिलाओं को रोजगार मिलेगा जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होने में सहायता मिलेगी तथा राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति कि सुधार में लगातार निरंतर कार्य कर रही है एवं पशु पालन शेड मुर्गी पालन शेड मछली पालन तथा डबरी निर्माण हेतु किसानों को मनरेगा के अंतर्गत राशि प्रदान कर रहे हैं साथ ही इस वर्ष मेड बंधान भूमि सुधार का कार्य ज्यादा से ज्यादा करवाया जा रहा है
जिससे किसानों को अपनी भूमि में कृषि करने हेतु सहायता मिल सके डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया की गौठान की माध्यम से गोबर खरीदी कर सरकार द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद्य निर्माण किया जा रहा है जिससे रसायनिक खाद का इस्तेमाल कम कर सकें तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे इसीलिए वर्मी खाद का उपयोग करने हेतु किसानों को आगे आने को कहा गया भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा जी क्षेत्रीय जनपद सदस्य पुष्प लता वैष्णव जी ग्रामपंचायत मक्का टोला के प्रधान सरपंच हेमलाल वर्मा जी हीरेंद्र निषाद सचिव रोजगार सहायक कुसुमलता ,पंच संतोष बंजारे ,वृंदा बाई बूंदा बाई ,ईश्वर कुमार प्रमोद वर्मा ढेलू वर्मा मोहन वर्मा नरेंद्र ठाकुर दुर्गा वर्मा लाल चंद वर्मा मुरली बंजारे रामशुख टेक राम राकेश , साथ में गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही