नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. इस संक्रमण की रफ्तार अब लोगों को डराने लगी है. देश में बढ़ते कोरोना केस का असर सबसे ज्यादा अब मनोरंजन इंडस्ट्री (Entertainment industry) पर भी पड़ने लगा है. रोजाना कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसी लिस्ट में अब अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) का भी नाम शामिल हो गया है. सोनू सूद की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन (self-isolates) कर लिया है. कोरोना वायरस रिपोर्ट आने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों! मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा, आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे, कोई भी तकलीफ…मैं हमेशा आपके साथ हूं.’