महासमुंद – जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर को पुलिस ने 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डॉ. डीएन पटेल निजी अस्पताल के जरूरतमंद मरीज के परिजनों को इंजेक्शन बेचने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली थी कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना और साइबर सेल की एक टीम तैयार कर मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली की राजिम मोड़ पर उक्त व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास इंजेक्शन है।
20 हजार रु. प्रति इंजेक्शन बेच रहा था आरोपी डॉक्टर
डॉक्टर डीएन पटेल मेडिकल ऑफिसर है और उसकी ड्यूटी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में था। कुछ दिन पहले ही उसकी ड्यूटी समाप्त हुई थी। बुधवार को वह ड्यूटी पर नहीं था।
जानकारी मिली है कि डॉक्टर ने इसी दौरान कोविड अस्पताल से इंजेक्शन की हेराफेरी की होगी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इंजेक्शन 20 हजार रुपए प्रति नग के हिसाब से बेचने की तैयारी थी।










































