राजनांदगांव 02 मई 2021। मानव सेवा ही माधव सेवा है के लक्ष्य का अनुकरण करने वाले सिंधी समाज द्वारा दिग्विजय स्टेडियम के नवनिर्मित साई हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर में सेवाएं दी जा रही है।

जिसमें सिंधी समाज की ओर से उद्योगपति रूपचंद भीमनानी एवं भोजराज बजाज सेंटर के प्रभारी समर्पित भाव से सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। अभी 30 मरीज सेंटर में भर्ती होकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं और प्रतिदिन कई मरीज स्वस्थ होकर प्रसन्नचित होकर अपने घर जा रहे है।
पूरी टीम सुबह 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं और सकारात्मक विचारों से सभी को साहस बढ़ाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। उनके प्रोत्साहन एवं प्रेरणा से मरीजों का मनोबल भी बढ़ता है और जल्द ठीक होने के अवसर भी बढ़ जाते हैं।
टीम के सदस्य एक-एक मरीज पर नजर रखते हैं और सभी की चिंता करते हुए प्रतिदिन का डाइट प्लान तैयार करते हैं। सिन्धी समाज के सदस्य कौशल शर्मा ने बताया कि जब सफाई कर्मी कोविड सेंटर में नहीं आया तो रूपचंद भीमनानी स्वयं इस कार्य में लग गए। एक-एक कमरे के सफाई का कार्य उन्होंने स्वयं किया।
समाज सेवा के रूप में इस तरह की सेवा का उदारहण अनुकरणीय है। कोरोना संक्रमण की इस महामारी का सामना करते हुए उनके साथ में उनके मित्र भोजराज बजाज भी इस सेवा रूपी यज्ञकार्य मे लगे हुए हैं, साथ ही नितिन भीमनानी एवं हिमांशु बजाज तथा अनिल चौथवानी भी प्रतिबद्ध होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।