राजनांदगांव। स्व. पूर्व महापौर विजय पांडे कोविड हेल्पसेंटर की टीम 29 अप्रैल से बिना रुके लगातार चौबीस घंटे संस्कारधानी के लोगों की सेवा में लगी हुई है।
हेल्पसेंटर की टीम द्वारा लगातार ज़रूरत मंद परिवारों को नि:शुल्क राशन,खाना,हरी सब्ज़ियाँ ऑक्सिजन,दवाइयाँ और शव वाहन जैसी सेवाएँ तो दी जा रही है।
वही आज टीम के भवनीत सिंह ,सुनंदन लोहिया और सोनू सिंह और उनकी टीम द्वारा ऐक्टिव कोविड मरीजों के घरों को नि:शुल्क सेनेटाईजेंशन करने का कार्य भी किया गया है।











































