दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेस नेता दीपक महेंद्र कर्मा का इलाज के दौरान रायपुर एमएमआई अस्पताल में अकस्मात निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण से बीते 12 अप्रैल से लड़ रहे थे।
विधायक देवती कर्मा व बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा बेहद ही सहज सरल और मिलनसार स्वभाव के थे। ऐसे बड़े व्यक्तिव के असमय निधन से जिलेवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
असम चुनाव प्रचार से लौटने के बाद ही 12 अप्रैल को दीपक कर्मा को संक्रमण की पुष्टी हुई। जिसके बाद मेडिकल कालेज डिमरापाल में उनका इलाज 28 अप्रैल तक चला, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी सरकार द्वारा प्रदान की गई थी।
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद दीपक कर्मा का इलाज रायपुर में चल रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
बता दें कि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद दीपक कर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। फेसबुक पर 12 अप्रैल को पोस्ट किया था।