कवर्धा, 31 मई 2021। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीता यादव एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार आज जिला न्यायालय परिसर में विश्व तम्बाखू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों को तम्बाकू के सेवन से बचने, तम्बाकू से होने वाले नुकसान से बचने के लिए जागरूक किया गया।

उपस्थित लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो, सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से दूरी बनाने, शरीर पर पड़ने वाले जानलेवा प्रभावों के बारे में भी बताया गया। ऐसे समय में जब घातक कोरोना वायरस हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है और ही हमे मृत्यु, निराशा की ओर ले जा रहा है, तब यह और भी जरूरी हो जाता है कि हमे अपनी सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए धु्रमपान से बचने की आवश्यकता है।
तम्बाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है, तम्बाकू के सेवन से गई गंभीर और जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इसमें फेफड़ें कैंसर और लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, कोलन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर और हदृय रोगी जैसी बीमारियां शामिल है। हमे तम्बाकू आज ही छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण एवं पी.एल.व्हीगण उपस्थित थे।










































