• अत्यंत संवेदनशील और सनसनीखेज ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को 12 घण्टे के अंदर
सुलझाया कटघोरा कोरबा पुलिस।
-मृतिका के मोबाईल फोन से अपराध से बचने हेतु मृतिका के पिता के खिलाफ संदेश
भेजकर पिता को ही आरोपी बनाने का रचा था कुत्सित षडयंत्र ।
-मृतिका को जबरन भगाकर आर्य मंदिर में शादी करना चाहता था प्रेमी ।
• माता पिता के इच्छा के विरूद्ध शादी करने से इंकार एवं ब्रेकअप कर लेने के बात पर
अत्यंत हृदय विदारक और क्रूरतापूर्वक हत्या की घटना को आरोपी ने दिया था अंजाम ।
कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.05.2021 को सूचक मृतिका का पिता दिगपाल दास वैष्णव निवासी तुमान ने फोन कर बताया, कि उसकी लड़की कुमारी कृष्णा वैष्णव उम्र 21 वर्ष का शव घर के पीछे बाड़ी में जमीन पर पड़ा हुआ है, जिसके गले में टेरीकोट साड़ी मरोड़कर लिपटा हुआ था। मामला अत्यंत गंभीर होने से पुलिस अघीक्षक महोदय अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर को तत्काल अवगत कराया गया, जिस पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमराह थाना प्रभारी कटघोरा अविनाश सिंह का टीम गठित कर घटना स्थल का शीघ्र निरीक्षण कर मृत्यु का वास्तविक कारण पता लगाने घटना स्थल हेतु शीघ्र रवाना हुआ और ग्राम तुमान मृतिका के घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मृतिका के शव को देखने पर मामला प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या प्रतीत होने से तत्काल ही मौके पर डॉग स्कॉट, फोरेंसिक टीम, सायबर टीम को बुलवाया गया।
तत्पश्चात उनकी उपस्थिति में घटना स्थल एवं मृतिका के शव का महिलाओं की उपस्थिति में बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं पड़ोसी एवं गांव के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई एवं मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध होने से मृतिका के शव को पीएम हेतु रवाना किया गया। मृतिका के मोबाईल को मौके पर ही सायबर टीम के माध्यम से बारिकी से चेक किया गया, चेक करने पर पता चला कि मृतिका का ग्राम पुटुवा तुमान के ही संजय चौहान से लगातार चैटिंग के माध्यम से मोबाईल पर बातचीत हो रही है, चैटिंग के आधार पर आपस में प्रेम संबंध होना पाया गया।
उक्त अहम जानकारी प्राप्त होने पर संजय चौहान को तत्काल ही उसके घर पुटुवा टीम भेजकर मौके पर लाया गया तथा मोबाईल पर हुये चैटिंग एवं लड़की के साथ संबंध के बारे में पूछताछ किया गया, जिस पर संजय चौहान ने मृतिका कृष्णा कुमारी वैष्णव के साथ पिछले 08 सालों से प्रेम संबंध और अंतरंग संबंध होना बताया, किंतु हत्या करने की बात को नकारता रहा।
मृतिका के मोबाईल को और भी बारिकी से खंघाला गया जिसमें दो वाट्सअप
चैट मिले जिसमें मृतिका अपने अन्य पुरूष मित्र नेवेन्द्र देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी कटघोरा तथा अपने प्रेमी संजय चौहान को घटना दिनांक के रात्रि में 02:00 बजे से लेकर 03:16 बजे तक चौटिंग की थी, जिसमें मृतिका के मोबाईल से “प्लीज मुझे बचा लो, आज मेरा काम हो गया, आज मेरे पापा मुझको जान से मार देंगे…” वाट्सअप में चैट की गई थी। उक्त वाट्सअप चैट के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु मृतिका के पिताजी दिगपाल दास वैष्णव को तथा संजय चौहान को थाना कटघोरा पूछताछ हेतु लाया गया तथा मृतिका के पुरूष मित्र नेवेन्द्र देवांगन को भी थाना कटघोरा पूछताछ हेतु बुलाया गया तथा उनसे पूछताछ कर उनके मोबाईल को चेक किया गया उक्त दोनो के मोबाईल में चैटिंग पायी गई।
पूछताछ में मृतिका के पिता दिगपाल दास वैष्णव ने घटना के संबंध में जानकारी होने से इंकार किया। इस संबंध में मृतिका के घर वालों से बारिकी से पूछताछ किया गया, जिसमें पता चला कि मृतिका का पिता दिगपाल दास वैष्णव मृतिका का सूरजपुर में शादी कराना चाह रहा था, किंतु मृतिका शादी से इंकार कर दी थी। विवेचना के दौरान अहम जानकारियों, सारे सबूतों और हालात मृतिका के पिता दिगपाल दास की ओर ही इशारा कर रहे थे। मामला बुरी तरह से उलझा हुआ एवं फंसा होने से पूरी विवेचक टीम घटना से संबंधित विभिन्न जानकारियों को संकलित करते हुए मृतिका एवं संदेहियों के मोबाईल डिटेल खंघाला जा रहा था
जिसका अवलोकन करने पर मृतिका के प्रेमी संजय चौहान का घटना दिनांक को मोबाईल स्वीच ऑफ था तथा घटना के पूर्व कभी स्वीच ऑफ नहीं रहा, मृतिका के प्रेमी संजय चौहान के साथ निरंतर आपस में बातचीत होना एवं घटना दिनांक के दिन मोबाईल का बंद होना संदेह उत्पन्न कर रहा था, अतः वास्तविक तथ्यों का पता लगाने हेतु, घटना को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए संजय चौहान से सघन पूछताछ की जा रही थी, परंतु वह घटना करने से लगातार नकारता रहा।
इसी दौरान मोबाईल में संजय चौहान द्वारा लड़की को किये गये फोन का वायस
रिकार्डिंग मृतिका के मोबाईल में प्राप्त हुआ, जिसमें संजय चौहान ने मृतिका को “अन्य लड़कों से संबंध न रखने, अन्य लड़कों से संबंध रखने पर जान से मार देने की बात बोला है” और मृतिका और संजय चौहान का आपस में वाट्सअप वीडियो कॉल रिकार्डिंग भी प्राप्त हुआ है, मृतिका के एक अन्य पुरूष मित्र नेवेन्द्र देवांगन से बारिकी से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा मृतिका के संबंध में अहम जानकारी देते हुए यह बताया गया कि मृतिका उनसे बातचीत करती थी तो अपने प्रेमी संजय चौहान को अपने उपर बहुत शक करना एवं अन्य लड़कों से बातचीत करने पर मारने की धमकी देना और मोबाईल व्यस्त आने पर बहुत ज्यादा गाली गलौज करना बताया।
उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए संजय चौहान से सख्ती से पूछताछ किया गया
जिसपर शुरूआत में वह तरह तरह की बातें करके पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु उसके विरूद्ध प्राप्त परिस्थितियों, तथ्यों, साक्ष्यों और गवाहों के कथन की पुष्टि नहीं हो पा रही थी। अतः उनके द्वारा बताये गये बात पूरी तरह निरार्थक साबित हो रहा था, जिससे पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेते हुए, अत्यंत ही बारिकी से इंट्रोगेशन किया जा रहा था जिसपर अंतत: अंधे कत्ल के आरोपी संजय चौहान ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और किस तरीके से घटना को अंजाम दिया इसके संबंध में सिलसिलेवार जानकारी पुलिस को बताया।
जिसका विवरण इस प्रकार है संजय चौहान और मृतिका के बीच आपस में 8 वर्षों से प्रेम और अंतरंग संबंध था और दोनो का आपस में मोबाईल फोन के माध्यम से बातें होती थी। समय समय पर रात में आरोपी संजय चौहान घर से दूर जंगल में गाड़ी को खड़ाकर मृतिका के घर बाड़ी के रास्ते प्रवेश कर मृतिका के साथ मिलना जुलना होता था औरआपस में अंतरंग संबंध बनाते थे, चूंकि रात में मृतिका के घर जाते थे, इस लिये घर वालों को उसका भनक नहीं लग पाता था और घर बड़ा होने से अलग अलग जगह पर घर में मिलकर लड़का वापस जंगल के रास्ते अपने घर चला जाता था।
मृतिका की शादी जमकाला अम्बिकापुर में होने वाला था, इसकी जानकारी आरोपी को हो चुका था और इस वजह से आरोपी संजय चैहान परेशान रहता था और मृतिका को भागकर शादी करने हेतु मनाने का प्रयास कर रहा था परंतु मृतिका अपने पिता के खिलाफ न जाकर भागकर शादी करने से मना कर रही थी, बार बार समझाने के बाउजूद भी नहीं मानने पर आरोपी संजय चौहान “मेरा नहीं हो सकेगी तो मैं किसी का नहीं होने दूंगा कहकर बार बार उसको धमकी देता था” परंतु फिर भी मृतिका पर इसका असर नहीं हुआ और मृतिका मुझसे ब्रेकअप करने के लिए बार बार बोलती थी, इसी बीच उसका फोन भी समय समय पर और देर रात में भी इंगेज आता था फोन जाने के बाउजूद भी नहीं उठाती थी, जिसके कारण आरोपी बहुत ही गुस्से में होना बताया।
चूंकि मृतिका भागकर शादी को तैयार नहीं हुई इसलिये आरोपी संजय चौहान ने
घटना दिनांक के पूर्व रात्रि 10:00 बजे के लगभग मैसेज के माध्यम से मृतिका को घर में मिलने हेतु मैसेज भेजकर बताया था और अपना मोबाईल बंद करके रात्रि के लगभग 12:00 बजे मृतिका के घर के बाड़ी के रास्ते पहुंचकर लड़की का इंतजार कर रहा था, परंतु मृतिका को आने में विलंब होने से घर में पत्थर फेंककर मृतिका को बाहर आने का संकेत दिया इसपर मृतिका बाड़ी के तरफ बंद दरवाजे की कुंडी खोलकर बाहर निकली तब मृतिका के साथ आरोपी मृतिका की बड़ी मां के कमरे में जाकर मृतिका द्वारा दिये गये दही को खाया और 10-15 मिनट वहीं रूके थे उसके पश्चात आरोपी के साथ दरवाजे के बाहर बाड़ी में बातचीत कर रहे थे,
इस दौरान आरोपी द्वारा मृतिका को भागकर शादी कर लेने बार बार मनाया गया, परंतु मृतिका मुझसे ब्रेकअप कर लो मैं अपने माता पिता के खिलाफ भागकर शादी नहीं कर सकती हूं बोलने पर एवं मृतिका का अन्य लड़कों के साथ अफेयर के शंका के कारण गुस्से में आकर मृतिका को आज मैं तुम्हे मार दूंगा कहकर डांटने लगा मृतिका द्वार कैसे मार दोगे बोलने पर आरोपी घर के अंदर प्रवेश कर परछी के डांग में रखे हुए साड़ी ले जाकर फिर मनाने की कोशिश करता रहा परंतु मृतिका नहीं मानने पर और मुझे कैसे मार दोगे कहकर रोने लग गयी और ब्रेकअप करने के लिये बार बार निवेदन करने लगी जिसपर आरोपी द्वारा मृतिका के मोबाईल से आपने मोबाईल पर एवं मृतिका के अन्य पुरूष मित्र नेवेन्द्र देवांगन के मोबाईल पर वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से संदेश लिखा कि “प्लीज मुझे बचा लो, आज मेरा काम हो गया,
आज मेरे पापा मुझको जान से मार देंगे….” के साथ रोता हुआ इमोजी संदेश भेजा” और मृतिका को पुनः समझाने लगा कि मेरे साथ भागकर आर्य समाज में शादी कर लो परंतु मृतिका रोती रही और शादी से बार बार इंकार करती रही जिससे आरोपी को बहुत गुस्सा आया और ताव में आकर मृतिका को तुम नहीं मानती हो कहकर टेरीकाट के साड़ी के किनारे को मरोड़कर गले में डालकर पीछे तरफ से कस दिया जिसके कारण मृतिका मूर्छित होकर नीचे गिर गयी। आरोपी बहुत ज्यादा गुस्से में होने के कारण मृतिका के जमीन में गिरने के बाद भी मृतिका के जांघ में पैर रखकर गले में लिपटी हुई साड़ी को जोर से खींचकर कस दिया जिसके कारण मृतिका के स्वांस अवरोध होने से मृत्यु हो गयी।
मृत्यु के वास्तविक कारण की किसी को जानकारी न हो इस लिये आरोपी मृतिका के मोबाईल से भेजी गई वाट्सअप चैट मैसेज को मृतिका के मोबाईल से डिलीट कर दिया और मोबाईल को उसके कमर के सलवार में फंसाकर थोड़ी दूर में छोड़े हुए अपने मोटर सायकल के पास पहुंचकर अपने घर गांव पुटुवां वापस चला गया। घर पहुंचकर सुबह सुबह मोबाईल को ऑन किया। मामले में आरोपी द्वारा अपराध कबूल किये जाने एवं आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से थाना कटघोरा में धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल की जा रही है।