राजनांदगांव- राजनादगांव मे समाजसेवी नंदकुमार बघेल का आगमन हुआ । विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव हनीफ खान जिला अध्यक्ष मो अनवर भाई एवं शहर अध्यक्ष प्रणेश पगरे के नेतृत्व मे पूरी टीम के साथ उनका स्वागत किया गया । शहर उपाध्यक्ष मयंक सोनी ने बताया की समाजसेवी नंदकुमार बघेल का आज विश्व मानवाधिकार परिषद के बैठक मे बतौर अतिथि वक्त के रूप आगमन हुआ।

उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन मे मानवाधिकार व समाज के हित के विषय मे चर्चा की । उन्होंने विश्व मानवाधिकार परिषद के किये गए कार्यो की प्रशंसा की साथ ही भविष्य मे किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया ।परिषद के प्रदेश सचिव व पदाधिकारियो ने श्री बघेल से संरक्षक के रूप सैदव आशीर्वाद बना रखने के विनती की ।
इस दौरान विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव हनीफ खान, जिला अध्यक्ष अनवर खान, शहर अध्यक्ष प्रणेश पगारे, संगठन मंत्री मतिन खान, संभाग उपाध्यक्ष अंसार खान कादिर खान, जिलाअरशद खान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला महामंत्री रफिक मनिहार शहर उपाध्यक्ष मयंक सोनी, संगठन मंत्री पुनीत भारती, महासचिव मनोज सोनी, सचिव कृष्ण मेश्राम एवं अन्य पदाधिकारी मैजूद थे।










































