बिलासपुर लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाली गई युवती ने गुरुवार को ग्रीन गार्डन निवासी व्यापारी के चौथे माले स्थित फ्लैट की छत पर युवती ने छलांग लगा दी। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कॉलोनी में हड़कंप मच गया । पुलिस मृतिका का मोबाइल जप्त कर व्यापारी से पूछताछ कर रही है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार जूना बिलासपुर निवासी खुशबू विश्वकर्मा पिता घनश्याम विश्वकर्मा 26 साल पिछले 2 साल से जूना बिलासपुर स्थित अभिलाषा इंटरप्राइजेस में कंप्यूटर ऑपरेटर थी । लाकडाउन के दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया था। गुरुवार की शाम 7:30 बजे वह स्कूटी क्रमांक सीजी 10एच,3980 से उसलापुर रोड स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी स्थित दुकान संचालक राजेश गुप्ता के अपार्टमेंट गई ।
अपनी स्कूटी को अपार्टमेंट के नीचे खड़े कर वह दुकान संचालक के चौथे मंजिल स्थित फ्लैट पहुंची । उसने फ्लैट की छत से नीचे छलांग लगा दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव मरच्युरी में रखवा दिया है। बरहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ।दुकान संचालक गुप्ता व उनके परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस मृतिका का मोबाइल जब्त कर रिकॉर्ड खंगाल रही है।










































