राजनांदगांव: ग्राम ईरा गांव से सटोरिये को किया गया गिरफ्तार, सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम बरामद…

राजनांदगांव – पुलिस जिले में सटोरियों के विरूद्ध अभियान चला रही है। इस कड़ी में थाना मानपुर में निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधों की रोकथाम के लिए मंगलवार को ग्राम ईरागांव में अभियान चलाया गया। अभियान में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 1 सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ा गया।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर जयप्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 13.07.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति यात्री प्रतिक्षालय ग्राम ईरागांव में अंको के सामने रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है।

तभी सूचना पर प्र०आर० 879 हेमु सूर्यवंशी हमराह स्टाफ आरए 476 मेहर भण्डारी आर० 1394 मनोज बंजारे एवं गवाह के घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें यात्री प्रतिक्षालय ईरागांव के पास आरोपी महेश कचलामें पिता मंगुराम कचलामें उम्र 32 साल साकिन मरकेली थाना मानपुर के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डाट पेन किमती 945/- रुपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपoयo 45/2021 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त रेड कार्यवाही में प्र0आर0 879 हेमु सूर्यवंशी, • आर 476 आर 1394 की भूमिका सराहनीय रही।