सूरजपुर : जिले में पोषण आहार पहुँच रहा द्वार द्वार : अब तक 67904 छात्र व छात्राओं को सूखा राशन देकर किया गया लाभान्वित…

सूरजपुर/ 15 जुलाई 2021कोविड काल में शालाओं के बन्द रहने के कारण पका मध्यान्ह भोजन बच्चों को प्रदाय किया जाना संभव नहीं था। ऐसी स्थिति में शाला में अध्ययनरत बच्चों के गुणवत्तापूर्ण आहार पूर्ति बाधा उत्पन्न हुई। उस बाधा को दूर करने हेतु राज्य शासन ने सूखा राशन वितरण को आधार बनाकर प्रत्येक बच्चे तक मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत सूखा राशन प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके अन्तर्गत शाला में दर्ज प्रत्येक छात्र को शासन द्वारा शालावार निर्धारित मात्रा में दाल, सोयाबीन बड़ी, तेल, आचार और नमक प्रदाय किया जाता है।

Advertisements


वर्तमान समय में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के माध्यम से घर पहुँच परिवारों को लक्ष्य अनुरूप परिवारों को सुखा राशन वितरण किया जा रहा है, जो इस महामारी काल में अनेक परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा बना है। बच्चों को गुणवत्तायुक्त सूखा राशन प्राप्त हो, इसके लिए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कड़े निर्देश दिये हैं और समय सीमा में वितरण की सुनिश्चितता पर जोर दिया है। इस संबंध में बुधवार 14 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 1408 प्राथमिक स्तर के 60870 और पूर्व माध्यमिक स्तर के 35046 कुल 95916 लाभान्वित किये जाने हेतु छात्र है,

जिनके लिए माह मार्च और अप्रैल 2021 के कुल 40 दिवस के सूखा राशन वितरण की नियत तिथि तक वितरण का लक्ष्य संबंधित स्व सहायता समूह व शाला प्रबंधन समिति को दिया गया था। जिसमें 478 प्राथमिक शालाओं के 20236 एवं 248 पूर्व माध्यमिक शाला के 13716 कुल 726 शालाओं के 33952 छात्रों को सूखा राशन वितरण निर्धारित तिथि तक पूर्ण किया जा चुका है।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण जिले अन्तर्गत समस्त शालाओं में सूखा राशन वितरण हेतु समस्त विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी सक्रिय हैं।