वजन व हीमोग्लोबिन की जांच करा 53769 बच्चों के पालकों ने ली पोषण स्तर की जानकारी
सूरजपुर/ 15 जुलाई 2021जिले में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 जुलाई से वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों का वजन और उंचाई मापकर उनके पालकों को उनके पोषण स्तर के बारे में जानकारी तथा कुपोषण से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। किशोरी बालिकाओं का वजन, उंचाई, हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही रेडी टू ईट एवं स्थानीय उपलब्ध आहार, भाजियों आदि के उपयोग हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेस सिंह सिसौदिया ने बताया कि कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश अनुरूप जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का सफल आयोजन किया जा रहा है, उम्र के साथ बच्चों के विकास का पता लगाने उसकी उंचाई और वजन लिया जाता है। इससे सुपोषण और कुपोषण स्तर की जानकारी मिलती है। जिले के 0 से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों का वजन करवाने के लिए निर्देश दिये गये हैं बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक होता है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिल पाती है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें पौष्टिक आहार जरूर दें। पौष्टिक आहार से बच्चों में शारिरिक और मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री सिसौदिया ने बताया कि पालक उत्साहित होकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुँच रहें है, और बच्चों का वजन, उंचाई और हीमोग्लोबिन टेस्ट कराकर पोषण स्तर की जानकारी ले रहे हैं। जिसमें 13 जुलाई तक जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के 13668 बालक एवं 13811 बालिका तथा 03 वर्ष से 05 वर्ष तक के 11180 बालक व 11286 बालिका सहित 3824 किशोरी वजन कराकर लाभावित हुए हैं, इसके साथ ही 260 बच्चों का हीमोग्लोबिन टेस्ट कर पोषण आहार हेतु प्रेरित किया गया है।