राजनांदगांव: नीरज पब्लिक स्कूल के द्वारा लिटिया में वृक्षारोपण…

राजनांदगांव 20 जुलाई 2021। पेण्ड्री स्थित नगर की गौरवशाली ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थान नीरज पब्लिक स्कूल ने शाला प्रबंधन की अनुशंसा पर राजनांदगांव पंचायत परिक्षेत्र ग्राम.लिटिया में महापौर हेमा देशमुख और पूर्व सांसद मधूसूदन यादव की गरिमामयी उपस्थिति मे हरियर संस्कारधानी के तहत वृक्षारोपण किया।

Advertisements

वृक्षारोपण में शाला के चेयरमेन. संतोष अग्रवाल, मैनजिंग डायरेक्टर. संतोष कांकरिया, सचिव.कमलेश उबरानी कोषाध्यक्ष.हरिनारायण अग्रवाल तथा राजेश जैन के अलावा शाला की प्राचार्या सुश्री भारती गौते तथा शाला प्रशासक विपिन गौते बागवानी प्रभारी चौतू पटेल, टीकम पटेल धनंजय कुमार जयलाल के अलावा लिटिया के सरपंच कृष्णा भारती तथा पंचायत के समस्त सम्मानित सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शाला के चेयरमेन संतोष अग्रवाल ने बताया कि लगातार अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर की शैक्षणिक संस्था नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री में अपना गौरवशाली इतिहास बना रही है। वृक्षारोपण की दिशा को लेकर तथा शाला प्रबंधन की अनुशंसा पर इस साल विभिन्न गांव में जाकर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत हरिहर संस्कारधानी में अगला पड़ाव ग्राम पारी का होगा। लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और समाजिक कार्यों के लिए एवं शैक्षणिक कार्यो के लिए नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री का अपना एक अलग मुकाम और नाम है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि नीरज पब्लिक स्कूल का शिक्षाजगत में उत्कृष्ठ स्थान है। स्कूल के द्वारा हरिहर संस्कारधानी की सोच लेकर गॉव गॉव में वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसके लिये मैं सस्था का आभार व्यक्त करती हूॅ। क्योकि आज वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। वृक्षों से हमे शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होती है, जो हमारे जीने का सबसे बड़ा माध्यम है।

कोरोना के दूसरी लहर में आक्सीजन के अभाव में बहुतो ने अपनी जाने गवाई है। हम सबको वृक्ष लगाने एवं वृक्षो की देख भाल करने का संकल्प लेकर इस अभियान से जुडना चाहिये। पूर्व सांसद मधुसुदन यादव ने भी स्कूल के इस अभियान की सराहना करते हुये वृक्षारोपण में सभी की सहभागिता की अपील की।