राजनादगांव – जिले के अनियमित कर्मचारी अधिकारीयो ने रविवार को अपने नियमिती करण की मांग को लेकर रानी सागर तालाब मे जल सत्याग्रह किया।इस मौके पर आन्दोलन कारियो ने रानी सागर तालाब में खड़े होकर जमकर नारे बाजी की और प्रदेश सरकार पर आपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया है ।
छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राजनांदगांव जिले के शासकीय विभागो मे कार्यरत अनिमित कर्मचारी – अधिकारीयो ने रविवार की दोपहर रानी सागर तालाब के अंदर खडे होकर जल सत्याग्रह आन्दोलन किया और नियमितिकरण सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । इस मौके पर आन्दोलन कारियो ने प्रदेश सरकार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ सयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुदेश यादव का कहना है कि प्रदेश की काग्रेस सरकार विधान सभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र मे शासकीय अनियमित कर्मचारी अधिकारीयो का नियमिती करण करने का वादा किया था ।लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी अपने किए वादे से मुकरी हुई है ।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को वादा याद दिलाने सांकेतिक जल सत्याग्रह आन्दोलन किया गया है ।
अनियमित कर्मचारी-अधिकारियों संघ ने नियमितकरण की प्रमुख मांग के साथ 65 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।इसके साथ हि विगत चार से पांच वर्षों मे छटनी किए गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल करने, शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा को पूर्णता समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन करने सहित अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जाने की मांग की है और मौके पर हि नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। अनियमित शासकीय कर्मचारियों के सत्याग्ह आन्दोलन को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधूसुदन यादव ने अपना समर्थन दिया है और इनकी मांगो को न्यायोचित बताया है ।
जल सत्याग्रह आन्दोलन मे जिले भर के अनियमित शासकीय कर्मचारी – आधिकारी रानी सागर तालाब पहुचे थे और तालाब मे उतरकर आन्दोलन किया है उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी न होने पर क्रमबध्द आन्दोलन जारी रहेगा ।
सहयोगी पत्रकार – हफिज खान।