राजनांदगांव: स्वतंत्रता दिवस पर निगम में महापौर द्वारा ध्वजारोहण, गौरव स्थल में की गयी पुष्पांजलि, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियोें का हुआ सम्मान…

राजनांदगांव 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया गया ।

Advertisements

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, छ.ग. अल्प संख्यक आयोग के सदस्य व पूर्व निगम अध्यक्ष हफीज खान एवं पूर्व महापौर अजीत जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

टाऊन हाल में आयोजित समारोह में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, षार्षद शिव वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती पिंकी साहू, राजेश जैन रानू, अमीन हुड्डा, गप्पू सोनकर, श्रीमती मधु बैद, सुश्री मणिभास्कर गुप्ता, नामांकित पार्षद ऐजाजुर रहमान, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, श्रीमती अनिता बक्सेरिया, हेमू सोनी व प्रभात गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा बंजारे, सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल की उपस्थिति में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

नगर निगम के टाउन हाल सभागृह में आयेाजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने 75वीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि आजादी हमे यूही नहीं मिली है, इसके लिये बहुतों ने संघर्षकर बलिदानी दी। हम देखें नहीं है पर इतिहास को सुना जरूर है। आज आजादी के मायने बदल चुके है हमें आज हमारी नई पीढ़ी को समझाना होगा हमारी जिम्मेदारी है कि हमारा आजादी का इतिहास बच्चा बच्चा जाने। उन्होंने कहा कि खुशनसीब है वो जवान जो देश के लिये मिट जाते है और मरकर भी अमर हो जाते है।

निगम अध्यक्ष धकेता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजो के चंगुल से आजाद हुआ हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते है। जिन्होंने अपना सबकुछ दौव में लगाकर देश को आजाद कराया, उनके त्याग तपस्या और बलिदान को हमे भुलाना नही है। नेता प्रतिपक्ष यदु ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत में जन्म लिये, अपनी प्राणों की आहुति देकर हमे आजादी दिलाई उन्हें सादर नमन। हम सौभाग्यशाली है कि 75वीं वर्षगाठ मनाने का अवसर मिला है।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि स्वतंत्रता लोगों के पुरूषार्थ से प्राप्त हुई हैै। संयम, स्व नियंत्रण का नाम स्वतंत्रता है, स्वतंत्रता के साथ साथ हमे कई जिम्मेदारी भी मिली है। जिसका संविधान में उल्लेख है, जिसे मूल कर्तव्य कहते है। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों को अधिकार के साथ साथ अपनी जिम्मेदारी भी निभाना हैै, तभी देश गाये बढ़ेगा।

कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह की पहल पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को साल श्रीफल मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें राजकुमार हरिहारनो को सतप्रतिशत राजस्व वसूली पर, 84 प्रतिशत राजस्व वसूली पर ब्रम्हकुमार को, 78 प्रतिशत राजस्व वसूली पर मिथलेश ठाकुर को तथा प्रधानमंत्री आवास में उत्कृष्ठ कार्य करने पर ललित मानकर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।