राजनांदगाँव: शासकीय सेवक होने का झांसा देकर शादी कर 6 लाख रूपये घोखाधड़ी करने वाले जालसाज को छुरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

राजनांदगांव- शादी डॉट कॉम से मुस्लिम युवती का प्रोफाईल देखकर पूर्व शादी को छुपाकर शासकीय सेवक होने का झांसा देकर शादी कर 06 लाख रूपये घोखाधड़ी करने वाले जालसाज को छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सोफिया खान उम्र 31 वर्ष निवासी छुरिया थाना छुरिया द्वारा थाना छुरिया में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी बशीर खान पिता मोहम्मद हफीज खान उम्र 35 वर्ष निवासी गुलमोहर अपार्टमेंट जिला दुर्ग के द्वारा शादी डॉट कॉम मुस्लिम रिश्ते में प्रार्थीया का प्रोफाईल देखकर उससे फोन से संपर्क कर अपने आप को पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ होना बताकर तथा पीड़िता के घरवालों को भी विश्वास दिलाकर कि वह पुलिस विभाग में पदस्थ है।

अपने घर वालों से पृथक होकर राजनांदगांव में स्टेट बैंक कॉलोनी में किराये के मकान से रहता है घरवालों ने भी शासकीय सेवक होने के झांसे में आकर दिनांक 25.02.2020 को सामाजिक रीति-रिवाज से सोफिया खान की शादी करा दिये शादी के बाद से ही बशीर खान द्वारा प्रार्थीया सोफिया खान को रूपये पैसे के – नाम पर प्रताड़ित करने लगा प्रताड़ना से तंग आकर जब अपने पति बशीर खान के बारे में पता की तब पता चला पति बशीर खान पूर्व में भी दो बार शादी कर चुका है जिससे तरफ से बच्चे भी है तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर जाकर भी पता लगायी तब पुलिस मुख्यालय में किसी भी शासकीय पद पर कर्तव्यरत् नहीं होना पता चलने पर अपने मायके आयी तब पता चला कि प्रार्थीया की माँ एवं बहन से भी 06 लाख रूपये प्रार्थीया की बहन को मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया है जिसमें रवि सोनी निवासी दुर्ग द्वारा भी सहयोग किया गया है।

प्रार्थीया सोफिया खान निवासी छुरिया द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त होने पर महिला प्रकोष्ठ एवं 1.U.C.A.W. कार्यालय राजनांदगांव से काउंसलिंग कराकर विधिक कार्यवाही की अनुशंसा प्राप्त कर आरोपी क. 1. बशीर खान पिता मोहम्मद हफीज खान उम्र 35 वर्ष निवासी गुलमोहर अपार्टमेंट जिला दुर्ग 2 रवि सोनी पिता चन्द्रशेखर सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी न्यु पुलिस लाईन दुर्ग के खिलाफ अपराध क्रमांक 216 / 2021 धारा 420, 495, 498 ए 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है।

प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाने निर्देश प्राप्त कर आरोपी बशीर खान एवं रवि सोनी को गिरफ्तार करने हेतु दिनांक 19.08.2021 को थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान दुर्ग जाकर आरोपी बशीर खान को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया प्रकरण के अन्य आरोपी रवि सोनी फरार है।