राजनांदगांव : समिति द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन मोहारा विर्सजन कुंड में करने एवं घरों मंे विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन घर में ही टब में करने आयुक्त ने की अपील…


राजनांदगांव 18 सितम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गणेश विसर्जन के संबंध में कहा कि शासन गाईड लाईन के अनुसार सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एवं मास्क का उपयोग करते हुये नगर में समिति द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन मोहारा नदी के पास नगर निगम द्वारा निर्मित विसर्जन कुंड में करना है एवं घरों में विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन घर मंे ही टंकी या टब में करना है।

Advertisements


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गणेश समितियों से कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन शासन द्वारा निर्धारित समय पर करना है। मूर्ति विसर्जन के समय सीमित संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित होगेे एवं छोटे वाहन का उपयोग करंेगे, मूर्ति विसर्जन वाहन में किसी प्रकार की अतिरिक्त साज-सज्जा या झाकी की अनुमति नहीं होगी अधिक वर्षा के कारण नदी में बाढ जैसी स्थिति है, इस कारण निगम द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिये रखे वाहन का ही उपयोग करे, नदी में सीधे मूर्ति विसर्जन न करे एवं विसर्जन मोहारा नदी के पास निर्मित विसर्जन कुंड मंे ही करे।

उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा घरो मेें गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी है वे भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन घर के बडे टप आदि में ही करे व विसर्जन पश्चात मिट्टी का उपयोग गमले व पौधरोपन में करे। उन्होने कहा कि शासन द्वारा गणेश विसर्जन के लिये दिये गये दिशा निर्देश का पालन करे। शासन के नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों का पालन करे।