राजनांदगांव : आवास दिलाने के लिए रुपये लेने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही हो – आसिफ…

राजनांदगांव – शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने लाल बाग थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत को आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कुंज बिहारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की । आसिफ अली ने बताया कि कुंज बिहारी ने कुछ दिन पूर्व पेंड्री के हितग्राहियों के पास जाकर नया आवास दिला दूँगा कहकर रुपय की मांग की थी।

Advertisements

और हमीद खान को बोला कि और भी बहुत लोगो को आवास दिलाया हु जिसके बहकावे में आकर सभी हितग्राहियों से रुपय लेकर कुंज बिहारी को दे दिया प्रधानमंत्री योजना के तहत बन रहे आवास में आवास दिलाने 37 लोंगों ने हमीद खान को 14000/- पर व्यक्ति के आधार पर लगभग 605000/- रुपये दिए और हमीद खान ने पूरी रकम कुंज बिहारी को 11.09.19 देकर इकरारनामा बनाया था

जो 2 साल से न ही उनका पैसा वापस हुवा ना ही आवास मिला कुंज बिहारी ने 17.09.2021 तक रुपये लौटाने की बात कही थी जो अभी तक नही लौटाया हैं इसीलिए पीड़ित परिवार के लोगों ने शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली को जानकारी देखर उनके साथ थाने में कार्यवाही करने हेतु शिकायत दर्ज कराई ,इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान, केशव पटेल, डॉ. समीर द्विवेदी, हनीफ खान,हितेश गोन्नाडे,शिवम गड़पायले सहित पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे।