मुंगेली : मुख्यमंत्री बघेल का ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा गोपाल राम यादव ने खुमरी पहनाकर किया स्वागत…

मुंगेली 03 अक्टूबर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल हुए और विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  इस दौरान जिले के विकास खण्ड मुंगेल के ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा श्री गोपाल राम यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को खुमरी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री यादव के कुशलक्षेम के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Advertisements

चरवाहा श्री यादव ने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत उनके द्वारा 760 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है। जिसके एवज में उन्हे 01 लाख 45 हजार रूपये प्राप्त हुये है। इसके लिए श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होने  कहा कि गोबर विक्रय से प्राप्त राशि से वह अपने घर का निर्माण कराया है, साथ ही उन्होने अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने की भी बात कहीं। इससे उनके परिवार ही नहीं अपितु ग्राम वासियों में भी हर्ष का माहौल है।