राजनांदगांव- कलेक्टर ने ग्राम मेढ़ा में जल-जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे पानी टंकी निर्माण का अवलोकन किया। सब इंजीनियन ने बताया कि बोर से पानी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा सरफेस वॉटर का भी उपयोग करने के निर्देश दिए। सब इंजीनियर ने बताया कि ग्राम मेढ़ा में 37 लाख 58 हजार रूपए की लागत से 50 हजार लीटर की टंकी का निर्माण किया गया है।
Advertisements

ग्राम रायतापायली में 11 गांव तथा ग्राम माताडबरी में 10 गांव में सरफेस वॉटर का उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ लेखराम चन्द्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।