राजनांदगांव: अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2021। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 अल्पसंख्यक समुदाय की प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल  www.scholarships.gov.in  or  www.minorityaffairs.gov.in  में आवेदन एवं वेरिफिकेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

Advertisements

प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 नवम्बर 2021 तक, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक कर सकते हैं तथा संस्था द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 दिसम्बर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथि तक आपके संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा नवीन, नवीनीकरण आवेदन कराते हुए संस्थाओं द्वारा निर्धारित तिथि तक परीक्षण कर वेरिफिकेशन करते हुए हार्ड कापी सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय राजनांदगांव में जमा करना होगा।