राजनांदगांव: समर्थन संस्था ने किया स्वास्थ्य केंद्रों में हॉस्पिटल संसाधन सामग्रियों का वितरण…

राजनांदगांव । कैफ इंडिया व गुगल पे के सहयोग से समर्थन ‌संस्था राजनांदगांव के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधा बाजार, जादूटोला व चिल्हाटी में हॉस्पिटल संसाधन संबंधित सामग्रियों का वितरण किया गया।

Advertisements

कोरोना काल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समर्थन संस्था राजनांदगांव के द्वारा विकासखंड अंबागढ़ चौकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधा बाजार, जादू टोला व चिल्हाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया जिसके तहत बांधा बाजार जादू टोला में क्रमशः विंडो कूलर 1-1 नग, लोहे का बेड 1-1 नग, प्लास्टिक चेयर 10-10 नग, डस्टबिन 3-3 नग, गद्दा व तकिया 1-1 नग प्रदाय किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी में विंडो कूलर 1 नग, लोहे का बेड 02 नग, प्लास्टिक चेयर 10 नग डस्टबिन 3 नग व गद्दा तकिया 1-1 नग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधाबाजार के प्रभारी चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता एवं स्टाफ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जादू टोला में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर मनीषा खरे ,उपसरपंच उदय प्रकाश यादव, प्राचार्य मंडलोई व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर धीरेंद्र नायक, सरपंच जीत लाल चंद्रवंशी, नेत्र सहायक विनोद साहू ने सामग्रियों को प्राप्त किया ।

हॉस्पिटल संसाधन संबंधी सामग्रियां प्राप्त होने पर डॉक्टर राकेश गुप्ता, डॉक्टर मनीषा खरे, डॉक्टर धीरेंद्र नायक ने समर्थन संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि इन सामग्रियों की व्यवस्था होने से हॉस्पिटल की सुविधाओं में विस्तार होगा, जिससे मरीजों को बेहतर लाभ मिल सकेगा, उन्होंने इस कार्य के लिए समर्थन संस्था को हृदय से धन्यवाद भी दिया तथा कहा कि आपकी संस्था अंबागढ़ चौकी विकासखंड में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी कार्य कर रही है जो सराहनीय कार्य है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में समर्थन संस्था राजनांदगांव के द्वारा अंबागढ़ चौकी सहित राजनांदगांव जिले के सभी विकास खंडों में हॉस्पिटल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 12 लाख रुपए की सहायता से विभिन्न मेडिकल सामग्रियों का वितरण जिला हॉस्पिटल को किया गया था।

सामग्री वितरण के अवसर पर समर्थन से मुकेश कुमार वर्मा, भरत लाल सेन, लोकचंद साहू शंकरलाल मंडलोई ,इंदल सिंह कोराम व स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।