राजनांदगांव : ग्राम सुरगी में जन चौपाल लगाकर किया गया जनसमस्याओं का निराकरण, सायबर क्राईम से बचने की दी गई जानकारी…

राजनांदगांव – दिनांक 13.12.2021 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण के दिशा निर्देश व मागर्दशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रशिक्षु (भा०पु०से०) गौरव राय के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुये ग्राम सुरगी में जन दर्शन / जन चौपाल आयोजित किया गया।

Advertisements

जिसमें ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, सरपंच, पटेल, पंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु (भा०पु०से०) गौरव राय द्वारा ग्रामीणी समस्या सुनकर उनके समस्या का त्वरित निराकरण किया गया एवं जन दर्शन के माध्यम से प्राप्त 03 शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने आश्वासन देकर सायबर क्राईम जागरूकता विषय पर ग्रामीणों को हेल्प लाईन नंबर 155260 के संबंध में उपयोगी जानकारी दिये।

सोशल मीडिया के दुरूपयोग के संबंध में चर्चा कर ग्रामवासियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने अपील की गई। मौके पर चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर, उनि. एस.एस. मण्डावी एवं ग्राम सुरगी, कुम्हालोरी, मोखला, भरेगांव, सिंघोला, भंवरमरा के सरपंच आनंद साहू, भूषण शेरपा, श्रीमती अमरीका साहू, श्रीमती एकता चन्द्राकर, मुकेश साहू एवं श्रीमती प्रेमलता साहू सहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।