ODI Records: वनडे क्रिकेट में Virat Kohli और Rohit Sharma के रिकॉर्ड शानदार, जानिए शतकों के मामले में कौन आगे…

India’s tour of South Africa: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर कई अनोखे रिकॉर्ड बना चुके हैं.

Advertisements

IND vs SA Test Series: भारतीय टीम (Team India) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है. दोनों ही खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर अनोखे रिकॉर्ड बना चुके हैं. यही वजह है कि विराट को ‘किंग कोहली’ और रोहित को ‘हिटमैन’ कहा जाता है. आज आपको बता रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों का अब तक का वनडे करियर कैसा रहा है.

कोहली के वनडे करियर पर एक नज़र

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 254 मुकाबलों में 59.07 के एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. खास बात है कि उनके नाम वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं. कोहली ने अपने वनडे करियर में 1140 चौके और 126 छक्के लगाए हैं. कोहली वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कप्तान के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

रोहित के वनडे करियर पर एक नजर

रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 227 मैच खेले हैं. इसमें हिटमैन ने 48.96 के एवरेज से 9205 रन बनाए हैं. रोहित के नाम वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने 832 चौके और 244 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाए हैं. वह वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. यह एक विश्व रिकॉर्ड है और इस पारी में उन्होंने 33 चौके लगाकर भी एक रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा रोहित वनडे विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.