
राजनांदगांव 17 दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर की अध्यक्षता में आज जल शक्ति अभियान की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में जल संरचनाओं एवं जल संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं को केन्द्र के जल शक्ति अभियान के वेबपोर्टल में एन्ट्री एवं अपलोड करने के लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सीईओ श्री लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जल का सही प्रबंधन, अपशिष्ट जल प्रबंधन, वृक्षारोपण, तालाब गहरीकरण जैसे कार्यों से जल का सरंक्षण कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने पाक्षिक समीक्षा किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

कार्यशाला में उप संचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग श्री जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री एसके सहारे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग छुईखदान श्री एमके पराते, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव श्री एस घोष, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर उपस्थित थे।