राजनांदगांव चांदी के जेवरात के साथ बकरा एवं सूअर की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है । आरोपियों के पास से जेवरात एवं जानवरों के साथ ही चोरी की वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी जप्त कर ली गई है।
थाना गातापार के अंतर्गत पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मेहतुराम सिरसाम के घर छुट्टी के कार्यक्रम में गई हुई थी रात 11:30 बजे वापस लौटी तो उसके घर में दो-तीन लोग घुसे हुए थे। पीड़िता द्वारा मदद के लिए पड़ोसी फत्ते सिंह को बुलाया गया । तो घर से 2 लोग भागते दिखाई दिए घर के अंदर जाने पर पता चला कि टीन की पेटी खुली हुई थी और उसमें रखा गया 2 जोड़ी चांदी का छल्ला वजन 8 तोला एवं नकदी रकम 8 हजार रुपए को आरोपियों ने गायब कर दिया था ।
घर को व्यवस्थित कर वह महिला सो गई। दूसरे दिन सुबह सोमवार 27 दिसंबर को पड़ोस में हो हल्ला मचा हुआ था उसने उठकर देखा तो तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में एक नग बकरा दो नग सूअर के बच्चे को लेकर भाग रहे थे। गांव वालों ने तीन आरोपियों को पकड़ रखा था आरोपियों ने बताया कि विक्रम सिंह के घर से एक बकरा तथा फिरतु मलावी के घर से दो सुवरो के बच्चों को चोरी किए हैं । बकरा एवं सूअर के बच्चों को आरोपियों ने मार डाला था पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380, 34 को जुर्म दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।