राजनांदगांव – शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज राजनांदगांव शहर में 58 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं जिले भर में कुल 76 संक्रमितों की पहचान हुई हैं।
Advertisements
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के लालबाग – 3, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी-3, चिखली – 1, मोतीपुर -1, अठारह एकड़ – 1, हमालपारा -1, इंदिरा नगर-1 गांधी नगर – 1, नंदई – 2, जमातपारा-1, लखोली – 2, यातायात केन्द्र – 1 जीएमसीएच-9 कौरिनभाठा-2 आर. के. नगर-3 अन्य क्षेत्र – 6, हरिओम नगर – 1, वैशाली नगर – 1, अनुपम नगर- 3 केसर नगर – 2 एस. पी. बंगला – 1, जय स्तंभ चौक – 2, कृष्णा विहार-1 शांतिनगर-2, डीपीएस कैम्पस – 1, राम नगर – 1, जीवन हाईट्स – 1, न्यु पुलिस लाईन -1 शक्ति नगर – 1, आर्शीवाद कॉलोनी – 1, गोकुल नगर – 1 संक्रमितों की पहचान हुई।