हितग्राहियों से चर्चा कर वहां मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
राजनांदगांव 19 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज अपने साप्ताहिक दौरे के निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड छुरिया के ग्राम गहिराभेड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम बैरागीभेड़ी के उचित मूल्य दुकान में अचानक पहुंचे। ग्राम गहिराभेड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। कलेक्टर श्री सिन्हा ने वहां टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें। कोविड-19 की सुरक्षा के लिए गांव में कोविड टेस्ट करें। सर्दी, खासी, बुखार लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर दवाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया की फ्रंट लाईन में कार्य करने वाले सभी का टीकाकरण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने ग्राम बैरागीभेड़ी के उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण –
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज ग्राम बैरागीभेड़ी के उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चावल लेने आए हितग्राहियों से चर्चा कर वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उचित मूल्य दुकान के संचालक ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत डिजिटल माध्यम से रसीद काटा जाता है। इससे कार्य करने में आसानी होती है। वही कक्षा दसवीं का छात्र दीपक अपने घर के लिए चावल लेने आया था। कलेक्टर ने छात्र से उसके पढ़ाई के बारे में पूछा। छात्र ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल बंद है और अभी ऑनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।