राजनांदगांव अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम कुर्सीटिकुल से डोंगरगांव जा रहे युवक को लापरवाह बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी । हादसे में वाहन चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इस हादसे से मृतक का भाई सामान्य रूप से घायल हो गया । पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ भांदवि की धारा 279, 337,304(ए) का जुर्म पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहड़ के पास शनिवार 22 जनवरी की शाम सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। इस हादसे में बाइक में पीछे बैठे मृतक के भाई को भी हल्का चोट आई है । डोंगरगांव थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक क्रमांक सीजी 04 के वाय 0369 से मुकेश महानदिया एवं उसका भाई प्रदीप महानदिया कुर्सीटिकुल से डोंगरगांव जा रहे थे इसी दौरान मोहड़ के पास बोलेरो क्रमांक सीजी 08 ए एन 1185 के चालक ने सामने से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी हादसे में मुकेश महानदिया पिता धुरसिंग महानदिया 30 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सीटिकुल के मौके पर मौत हो गई। उसके भाई प्रदीप महानदिया को डोंगरगांव स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।