राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक 18.02.2022 के प्रातः जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि आईशर वाहन क्रमांक MH 30 BD 2082 में अवैध रूप से मवेशी तस्करी करने की सूचना प्राप्त होने पर स0उ0नि0 मेघनाथ सिन्हा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना छुरिया से टीम तैयार कर नगर पंचायत के सामने मेन रोड खुंटाछुरिया के पास पर नाकाबंदी किया गया।
नाकाबंदी के दौरान चिचोला की ओर से आ रही आईशर वाहन क्रमांक MH 30 BD 2082 को रोका गया उक्त वाहन का चालक पुलिस टीम को देखकर अपने वाहन को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन के डाला में लगे बारदाना को खोलकर चेक करने पर डाला के अंदर 20 नग भैंस-भैंसी भरा हुआ था चारा-पानी की कोई व्यावस्था नहीं था, कुरता पूर्वक एक दुसरे के उपर मवेशी गिरे पड़े थे तब मवेशियों को चेक किया जिसमें पड़िया 01 नग, पड़वा 01 नग, भैंसी 04 नग एवं भैंसा 04 नग कुल 20 नग मवेशी कीमती 120000 रूपये मिला।
आरोपी वाहन चालक का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशु कुरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि० अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी 48, 49, 52 छत्तीसगढ़ पशु परिo अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी एवं वाहन स्वामी का पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में स0उ0नि0 मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक 799 संतोष नायक, प्रधान आरक्षक 780 अंजीत नेताम, आर0 1443 भानूप्रताप वर्मा, आर० 1662 प्रकाश कुरै एवं डॉयल 112 में तैनात प्र०आर० 529 जग्गुराम कंबर का विशेष योगदान रहा।