राजनांदगांव : जिला न्यायालय को आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का दिया उपहार…

वेसलियन हिंदी माध्यम स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब का पहला आविष्कार

Advertisements

राजनांदगांव, 24 फरवरी कोविड 19 संक्रमण से लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। इसी तारतम्य में वेसलियन हिंदी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब में आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का आविष्कार कर जिला न्यायालय को उपहार स्वरूप प्रदान किया है।

वेसलियन हिंदी स्कूल के प्राचार्य संजय गार्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में सृजनात्मक कार्य करते हुए विद्यार्थियों ने आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन का आविष्कार कर लैब की उपयोगिता सिद्ध कर दिखाई है। आज विद्यार्थियों ने प्राचार्य गार्डिया की उपस्थिति में उक्त मशीन को जिला न्यायालय में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा दुबे को प्रदान किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला एवम सत्र न्यायाधीश विजय कुमार कश्यप भी उपस्थित थे।