राजनांदगांव : प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनांदगांव में मनाया गया ” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस”…

राजनांदगांव, 08/03/22 – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभावसर पर स्त्री शक्ति को सम्मानित करने विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनांदगांव में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कुमुद मोहबे हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सुश्री सुरभी मोहबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव नगर पालिका निगम में लगातार 2 बार की पार्षद सुश्री मनी भास्कर गुप्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश देवांगन के द्वारा किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया ततपश्चात समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से वंदन अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिला शक्ति एवं इस संस्था के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा भी इस अवसर पर उद्बोधन प्राप्त हुआ।

सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इस संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश देवांगन के द्वारा समस्त अतिथियों के स्वागत के साथ उन्हें इस संस्था में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं योजनाओं से अवगत कराया गया, उनके द्वारा बताया गया कि कैसे आईसेक्ट आज अपने कार्य के दम पर एक ब्रांड के रूप में परिचित होने लगा है। यह एक ऐसी संस्था है जहाँ बच्चे अपने लक्ष्य के तलाश में आते है और अपने सपनों को प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरा भी करते हैं।

उद्बोधन की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी पार्षद सुश्री मनी भास्कर गुप्ता के द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों को निरंतर जीवन मार्ग में अग्रसर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं चाहे तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है बशर्ते उनमें हौशला होना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डॉ कुमुद मोहबे हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सुश्री सुरभि मोहबे के द्वारा बताया गया कि एक स्त्री का बायोलॉजिकल ढांचा ऐसे बना होता है जो पुरुषों की तुलना में ज्यादा संघर्ष कर सकती है। हर तरह से महिलाओं के अंदर गुण विद्यमान है। बस हमको चाहिए कि हम उसे पहचान उसको निखारने की कोशिश करें।

इस अवसर पर संस्था के द्वारा संस्था में कार्यरत स्टॉफ की महिला शक्तियों को भी सम्मानित किया गया। महिला दिवस के शुभावसर पर अनुपम संदेश देते हुए सम्मान के रूप में गमला युक्त पौधा सप्रेम भेंट दिया गया। यह सम्मान स्टाफ के साथ अतिथियों को भी दिया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम में आने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन इस संस्था के प्लेसमेंट समन्वयक ऋषभ यदु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला शक्ति के साथ समस्त प्रशिक्षार्थीगण मौजूद रहे।