राजनांदगांव : मनरेगा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल पंडाल के नुक्कड़ नाटक पर मुख्यमंत्री पहुचे…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आठवा दिन जिला स्तर पर आयोजित किया जो जोर शोर से संपन्न हुआ ! मनरेगा अनियमित अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला स्तरिय धरना स्थल पर आज मनरेगा के मांग और उसके शासन द्वारा किये घोषणा में किये जा रहे टाल मटोल को संघ द्वारा नाटक के माध्यम से मंचन किया गया,

Advertisements

जिसमें मुंख्यमंत्री जी, पंचायत मंत्री जी के रूप में अभिनय किया गया और इस नाटक के माध्यम से जो पूर्व 3 वर्षो से मांग को किस तरह माननीय मंत्रीयो द्वारा लंबित रखा गया साथ ही नियमितीकरण के सबन्ध में विधानसभा पटल पर भी जो जवाब दिया गया

उसका यथार्थ मंचन किया गया ताकि शासन प्रशासन को अपनी मांगों के प्रति आकर्षित कर सके, इसके अलावा नरवा गरुवा घुरवा बारी के तर्ज पर भी आगे प्रतिदिवस की रूपरेखा महासंघ द्वारा तय की गयी है और गतिविधि तब तक चलेगी जब तक 2 सूत्रीय मांग पूरा नही हो जाता,!

गौरतलब यह है कि मनरेगा कर्मियों द्वारा रात दिन कार्य कर अपने जिला एवं राज्य के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से कार्य किया जाता है जिसका प्रमाण मनरेगा राष्ट्रीय अवार्ड लेकर राज्य सरकार ले चुकी है

इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों द्वारा कोविद, निर्वाचन, धान खरीदी इत्यादि शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं पर अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए सरकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है यह व्यथा आम जनता को आज धरना स्थल पर बैठकर समस्त अनियमित मनरेगा कर्मियों द्वारा बताया गया!