राजनांदगांव : एकलव्य विद्यालय में 180 सीट में से 70 सीट पर मोहला ब्लॉक के बच्चों का हुआ चयन…

राजनांदगांव मोहला जिले में संचालित तीन एकलव्य विद्यालयों में उपलब्ध 180 सीट में से 70 सीट पर मोहला ब्लॉक के बच्चों का चयन हुआ है। स्कूल स्तर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लोहा मनवाने वाले मोहला ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर अपने श्रेष्ठता को साबित किया है।

Advertisements

जिले में पेंड्री मोहला एवं मानपुर में आदर्श एकलव्य विद्यालय संचालित है यहां बालक और बालिकाओं के लिए 90 – 90 सीट है विद्यालय में प्रवेश के लिए गत 27 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी

परीक्षा में अकेले मोहला ब्लॉक के 70 विद्यार्थी सफल हुए हैं बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए संकुल शैक्षिक समन्वयको के माध्यम से शिक्षकों ने हर शनिवार को विशेष कोचिंग संचालित किया था जिसके लिए शिखर पुस्तक तैयार की गई थी इस पुस्तक के आधार पर बच्चों को परीक्षा के लिए दक्ष किया गया ।