राजनांदगांव जिले के जिला न्यायालय परिसर मे इस वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया नेशनल लोक आदालत मे न्यायालय में लंबित सिविल वाद, मोटर दुर्धटना दावा प्रकरमण सहित राजीनामा योग्य अपराधिक मामलों का राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए रखे गये थे।
विधिक सेवा प्राधिकरण व्दारा जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव मे नालसा के तहत, आज नेशनल लोकअदालत का आयोजन किया गया ।राष्ट्रीय लोक अदालत मे न्यायालय में लंबित सिविल वाद, मोटर दुर्धटना दावा प्रकरण सहित राजीनामा योग्य अपराधिक मामलों का निराकरण के लिए 9000 से आधिक प्रकरण रखे गये थे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवाशीष ठाकूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 34 खंडपीठो का गठन किया गया था । इस अवसर पर वादी प्रतिवादीयो की सुनवाई की गई । नेशनल लोक अदालत मे लम्बित प्रकरणो का निकारण करने एवं वादीयो को तत्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे से किया गया ।इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण के निराकरण किया गया है।