राजनांदगांव : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन से 1.50 लाख लोगों का हुआ नगर में स्वास्थ्य परीक्षण…

महापौर व आयुक्त ने मेडिकल यूनिट के स्टॉफ को दी बधाई

Advertisements

मुख्यमंत्री जी का सपना सरकार तुहर द्वार सब्बो स्वस्थ जम्मो सुघ्घर को नांदगांव की मोबाईल मेडिकल यूनिट ने किया साकार – हेमा देशमुख

राजनांदगांव 19 मई। वार्डवासियांे को निःशुल्क ईलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 1 नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जॉच की जाती है। इसी कडी में राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त मोबाईल यूनिट वेन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर प्रतिदिन निः शुल्क जॉच कर दवा का वितरण कर रही है।

साथ ही कोरोना काल में कोरोना जॉच के अलावा वेक्सीन भी मेडिकल मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से लगाया गया। डेढ वर्ष में राजनांदगांव में 1808 कैंप के माध्यम से 1 लाख 51 हजार 141 लोगों का ईलाज कर योजना का लाभ पहुचाया गया। इतनी बडी संख्या में लोगों को चिकित्सा का लाभ पहॅुचाने पर आज नगर निगम के सभा गृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहितं निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु व पार्षदों नामांकित पार्षदों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें चिकित्सा टीम को बधाई देते हुये केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बधाई देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों एवं गरीब व्यक्तियों के अलावा नगर के व्यक्तियों को बिमारियों की निःशुल्क जॉच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वर्ष 2020 में लागू की गयी, जिसके तहत मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से बी.पी. शुगर,

खून पेशाब जॉच के अलावा कोरोना जॉच मौके पर ही की गयी तथा सर्दी, बुखार, बी.पी. शुगर आदि की दवाईया भी मुफ्त मंे दी जा रही है एवं कोरोना से बचने वेक्सीन भी लगाया गया। उन्होंने मोबाईल यूनिट के चिकित्सा दल को डेढ़ वर्ष में 1.50 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण करने पर बधाई देते हुये कहा कि हमारे क्षेत्र के निवासियों जो मोबाईल मेडिकल यूनिट पर विश्वास कर उपचार कराते है उनसे फीड बैक लेती हूॅ तो पता चलता है कि जो भी हैल्थ कर्मचारी चैकअप करते है और दवा देते है वे अत्यंत सहज और सरल होकर उनका ईलाज करते है।

आप लोगों के इसी व्यवहार के कारण आज मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 1.50 लाख लोगोे का ईलाज किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने जो स्वप्न देखा था, सरकार तुहर द्वार सब्बो स्वस्थ जम्मो सुघ्घर को राजनांदगांव मोबाईल मेडिकल यूनिट की टीम धरातल पर पूरी तरह प्रदर्शित कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग और ज्यादा मेहनत करे ताकि लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके और लोग अस्पताल जाने से बचे रहे।


आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने चिकित्सा टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों के मेहनत से कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति में भी जब लोग एक दूसरे को छीक या खासी आ जाने पर एक दूसरे के पास जाने से डरते थे तब एम.एम.यू. की टीम गली गली व मोहल्ला मोहल्ला जाकर लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण कर रही थी, इनके डाक्टर स्टॉफ, ए.पी.एम. मानवता के कार्य मंे बिना डरे लैब टेस्ट करने एवं मुफ्त में दवा वितरण का कार्य कर रही थी।

इसके लिये मै पूरी टीम को बधाई देता हूॅ। उन्होंने बताया कि एम.एम.यू. पूरे छत्तीसगढ़ में औसत के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इस प्रकार इनके बेहतरीन कार्य करने पर संस्कारधानी को इनपर गर्व है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है, कि राजनांदगांव एम.एम.यू. टीम सेवा समर्पण राह की ओर ऐसे ही सतत अग्रसर रही है और आगे भी रहेगी। पूरी टीम को पुनः हार्दिक बधाई।


निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने अपने संबोधन मंे कहा कि मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा मुफ्त ईलाज, दवा वितरण, लैब टेस्ट जो किया जाता है, उससे लोगों में इसके प्रति विश्वास बढ़ा है। मोबाईल मेडिकल युनिट विषम परिस्थिति में भी निरंतर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। इसके लिये मै पुरी टीम को बधाई देता हूॅ। नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा 1.50 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया यह शहर के लिये अत्यंत गर्व का विषय है। मोबाईल मेडिकल युनिट लोगों के घर के पास आकर ईलाज करता है उससे उनको दूर अस्पताल नहीं जाना पड़ता, जिससे वे अत्यंत खूश है। मैं पूरे टीम को इसके लिये बहुत बहुत बधाई देता हूॅ।


कार्यक्रम मेें एरिया प्रोजेक्ट मेनेजर श्री वागेश तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि राजनंादगांव निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत अबतक कुल 1808 कैप आयोजित किये जा चुके है जिसमें 151145 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 136233 लोगों को मुफ्त में दवा वितरण तथा 30353 लोगों का लैब टेस्ट किया गया। साथ ही अबतक 18854 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीकाकरण भी किया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके एवं संचालन समाज कल्याण अधिकारी व मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रभारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने किया इस अवसर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्री महेश साहू, श्रीमती मधु बैद,गगन आईच, अरूण देवांगन, नामांकित पार्षद सर्वश्री एजाजूल रहमान,मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा बंजारी, पार्षद प्रतिनिधि संचिन टुरहाटे,जीवन चतुर्वेदी, आशीष डोंगरे सहित मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।