राजनांदगांव : कलेक्टर ने उजियाला हर दिन रोजगार के तहत महिला समूहों को घरेलू विद्युत उपकरण निर्माण के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का किया अवलोकन, 50 लाख रूपए की लागत से एलईडी बल्ब निर्माण का लगाया गया सेटअप…

राजनांदगांव 26 मई 2022। एलईडी निर्माण कार्य महिला स्वसहायता समूह के जीवन में  उजियारा ला रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोहारा में उजियाला हर दिन रोजगार के तहत महिला समूहों को घरेलू विद्युत उपकरण निर्माण के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यहां 50 लाख रूपए की लागत से एलईडी बल्ब निर्माण का सेटअप लगाया गया है। आप सभी यहां अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। समूह की महिलाओं में खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत सेटअप लगाया गया है। जिससे प्रतिमाह लगभग 9 हजार रूपए से अधिक की आय होगी।

Advertisements

कलेक्टर सिन्हा ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रूपए की लागत से ग्राम सुकुलदैहान में मल्टीयुटिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। यहां महिलाएं आटा चक्की से गेंहू पीसने तथा पैकेजिंग का कार्य कर रही थीं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य के अलावा गणेश गुलाल कंपनी द्वारा शीघ्र ही हर्बल गुलाल एवं अन्य उत्पाद बनाने का कार्य यहां प्रारंभ करें। उन्होंने वहां 4 लाख रूपए की लागत से निर्मित शेड एवं अन्य कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी एस घोष, जनपद सीईओ एसके ओझा, जनपद सीईओ श्रीमती रोशनी भगत, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।