राजनांदगांव : बोरतलाव पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार ग्राम बागरेकसा में निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन…

कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत सायबर क्राईम ऑनलाईन धोखाधड़ी, यातायात आदि के संबंध में किया गया जागरूक

Advertisements

राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदशन में आज दिनांक 26.05.2022 को बोरतलाव बागरेकसा में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा निजात कार्यक्रम के संबंध में फलैक्स बैनर के जरिये विजवली विस्तृत जानकारी दी गई जिसके तहत गांजा ड्रग्स एवं अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।

इस संबंध में खुद जागरूक रहते हुये अपने साथी, परिजनों एवं रिस्तेदारों को भी जागरूक करने समझाया गया। इसके अलवा के कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत सायबर क्राईम ऑनलाईन धोखाधड़ी, यातायात के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किये जाने की समझाई दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम बागरेकसा एवं आसपास के ग्रामों से आये हुए करीब 100 ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना स्टाफ उप निरीक्षक पिल्लु राम मण्डावी, प्रधान आरक्षक ताज खॉन, आरक्षक चलेश देशमुख, हिरेन्द्र निषाद द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।