राजनांदगांव : थाना छुरिया के ग्राम डूमरडीह में लगाया गया जनचौपाल व नशामुक्ति अभियान निजात…

राजनांदगांव, दिनांक 28/06/2022- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बड़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में थाना छुरिया पुलिस टीम द्द्वारा दिनांक आज दिनाँक 28/06/2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीह में नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात व जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसके अंतर्गत ग्रामवासियों, छात्र एवं छात्राओं को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा/ ड्रग्स /सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागरूक किया गया। ग्राम में किसी प्रकार के अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अपराध की सूचना मिलने पर थाना को सुचित करने हेतु बताया गया एवं ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ़्रॉड, साइबर अपराध, चिटफण्ड कंपनियों के धोखाधड़ी से बचने के उपाय, टोनही प्रताड़ना, पास्को एक्ट, सामाजिक बहिष्कार इत्यादि के बारे में विस्तारपुर्वक बताकर जागरूक किया गया।

साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु समझाइश भी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों जमीन विवाद, महिलाओं एवं बच्चों के सांथ होने वाले अपराधियों के विषय में बताएं गए। पुलिस के इस प्रकार के आयोजन से ग्रामवासियों में प्रसन्ता व्यक्त किये। ग्राम में एक भी जन चौपाल के दौरान कोई शिकायत नही मिला।