राजनांदगांव – आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनांदगांव में दिनांक 17 सितम्बर 2022 को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से कौशल प्रक्षिक्षण प्राप्त डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन एवं फील्ड टेक्नीशियन एंड कंप्यूटिंग पेरीफेरल के सफल प्रशिक्षणार्थियों का कौशल दीक्षांत समारोह एवं सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण राजनांदगांव एवं उदयन सान्याल (महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप नई दिल्ली उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक रूपेश देवांगन ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश देवांगन ने मुख्य अतिथियों को केंद्र एवं आईसेक्ट द्वारा संचालित पठ्यक्रमो की जानकारी प्रदान की ततपश्चात अतिथियों ने केंद्र के सफल प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को करियर एवं रोजगार स्वरोजगार सम्बंधित मार्ग दर्शन दिया एवं आईसेक्ट द्वारा संचालित भव्य केंद्र की सराहना की ततपश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किया एवं सभी को स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु हर संभव मदद करने आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनांदगांव के लगभग 110 छात्र छात्राएं अथवा सभी स्टॉफ उपस्थित रहे।