राजनांदगांव : महिला को शादी का झांसा देकर 2 वर्षों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

  • अप0क्र0- 811/2022 धारा- 376(2)(N), 506 बी भादवि
    महिला के साथ शादी का झांसा देकर 02 वर्षो से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी तुलसी गौतम पिता शिवचरण उम्र 36 साल साकिन ग्राम मोहड़ शीतला मंदिर के पीछे श्रीवास गली वार्ड नंबर 49 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

राजनांदगांव – दिनांक 06.12.2022 को पीड़िता द्वारा थाना बसंतपुर में लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम मोहड निवासी तुलसी गौतम के द्वारा जान पहचान का फायदा उठाकर पिछले 02 वर्षो से घर में अकेला पाकर जबरदस्ती दिनांक 28.11.2020 को शारीरिक शोषण कर घर वालो को मारने की धमकी देकर लगातार पीडिता से शारीरिक शोषण किया।

Advertisements

पीडिता के शादी होने के बाद भी शादी का प्रलोभन देकर 28 नवबंर 2020 से 12 अक्टुबर 2022 तक कई बार बलात्कार किया और किसी को बताने से जान से मारने की धमकी दिया, कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 811/2022 धारा-376(2)(N), 506 B भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियां के मार्गदर्शन प्राप्त कर महिला संबधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले , नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाकर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी तुलसी गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरी0 एस0आर0 धुर्वे महिला प्र0आर0 खुशबू नागवंशी आरक्षक देवेन्द्र पाल, कमल यादव की भूमिका सराहनीय रही।