VISION TIMES : दिन में फेरी रात में चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार…

DEMO PHOTO

रायपुर शहर में घूम घूम कर चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर सूने मकानों को निशाना बनाते थे गैंग में शामिल एक अन्य बदमाश फरार है पुलिस ने उसकी भी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की रकम से खरीदी गई एक बाइक सहित 4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर जप्त किए हैं।

Advertisements


पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी तथा एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि चोरी के आरोप में पश्चिम बंगाल दिजाजपुर निवासी मोहम्मद बादल उर्फ अजीजुल मोहम्मद अशराफुल शेख उड़ीसा , संबलपुर निवासी मोहम्मद मकसूद अली उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है।
बदमाश डीडी नगर स्थित आरडीए कॉलोनी के एक मकान में रहते थे बदमाशों को मकान देने वाला फरार है। पुलिस के मुताबिक बदमाश पिछले कई महीनों से रायपुर में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पूछताछ में बदमाशों ने डीडी नगर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग मकानों में चोरी करने का अपराध कबूल किया है।

दिन में फेरी रात में चोरी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर दिन में फेरी लगाने के बहाने मकान की रेकी करते थे साथ ही रात में चिन्ह अंकित मकान में चोरी करने के लिए जाते थे। बदमाश ऐसे मकानों की तलाश करते थे जहां आसपास गिनती के मकान हो अथवा उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही कम हो।

कवर्धा राजनांदगांव के बाद रायपुर में डेरा
पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोप में पकड़े गए बदमाशों ने कवर्धा राजनांदगांव में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहां से जमानत पर छूटने के बाद बदमाश रायपुर में आकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।