राजनांदगांव -नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल मेडिकल छात्रा की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। रॉग साइड पर चल रहे एक माल वाहक ने आयुर्वेदिक कॉलेज से राजनांदगांव की दिशा में आ रही इस छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। साल 2022 के अंतिम दिन इस हादसे के बाद शहर के दिवानपारा में मातम का माहौल है।
नववर्ष 2022 के एक दिन पहले 31 दिसंबर 2022 की शाम को करीब 4.40 बजे के आसपास पार्रीनाला के पास यह हादसा हुआ। दिवानपारा निवासी 25 वर्षीय संजना रजक आयुर्वेदिक कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा थी, जो कॉलेज से अपनी साईड पर अपने मोपेड वाहन से अकेले राजनांदगांव आ रही थी, तभी सामने से रॉग साइड पर आ रहे एक माल वाहक ने मेडिकल छात्रा को चपेट में ले लिया।
हादसे में मेडिकल छात्रा के सिर और पूरे शरीर में गंभीर चोंटे आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्रा को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया। आरोपी वाहन चालक का नाम नेमचंद रजक निवासी ग्राम जंगलेसर बताया जा रहा है। रविवार को छात्रा का लखोली मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में दिवानपारा सहित शहर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
घायल अवस्था में करती रही संघर्ष
उक्त छात्रा शाम 7 बजे हादसे के बाद घायल अवस्था में रात 11 बजे तक करीब 4 घंटे जीवन एवं मृत्यु के बीच संघर्ष करती रही, लेकिन मेडिकल उपकरण सुविधा और संसाधन के अभाव में छात्रा की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसका ईलाज नहीं हो सका, उसे वेंटिलेटर वाली एम्बुलेंस नहीं मिली। संजना रजक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपनी मां सरस्वती रजक की इकलौती पुत्री, वह भी आज इस हादसे के बाद चल बसी।