VISION TIMES : बाइक में सड़क पर खुलेआम रोमांस करने वाला प्रेमी जोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भिलाई । सड़कों पर रोमांस करता एक प्रेमी जोड़ा बाइक पर बेशर्मी कर रहा था। प्रेमी जोड़े में युवती बाइक की टंकी पर बैठी थी और युवक बाइक चला रहा था और तेज रफ्तार से वे सड़कों पर बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे थे। कल दिन भर इनकी चर्चा पूरे शहर में थी । दुर्ग पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आज इन बाइक सवार युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार कल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था । बाइक सवार युवक-युवती सेंट्रल एवेन्यू में खुलेआम बेशर्मी कर रहे थे। बाइक की टंकी पर बैठी युवती अपने प्रेमी के साथ ऐसे चिपकी थी जैसे कोई बॉलीवुड की फिल्म हो खासबात यह है कि यह प्रेमी जोड़ा ग्लोब चौक होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से गुजरा।

वीडियो वायरल होने के बाद इससे पुलिस की भी किरकिरी हुई। वीडियो वायरल होने के 24 घंटे में ही दुर्ग पुलिस ने स्टंटबाज प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वैशाली नगर निवासी जावेद (27 वर्ष) है। इसकी फर्नीचर की दुकान है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 279,294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।