निःशुल्क कैंसर जांच शिविर एवम् डायलिसिस सेवा का जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव द्वारा आयोजन…

राजनांदगांव जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विशाल कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण एवम् स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री में किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच किया जाएगा।

Advertisements

निशुल्क कैंसर जांच शिविर

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दिनांक 31 जनवरी 2023 को प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक कैंसर (मुख, स्तन, गर्भाशय) परीक्षण शिविर का आयोजन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री, राजनांदगाँव में किया गया है।

निशुल्क डायलिसिस सेवा

जिला चिकित्सालय बसंतपुर, राजनांदगांव में निशुल्क डायलिसिस सेवा प्रारंभ है। ऐसे व्यक्ति जिससे किडनी कि बीमारी से पीड़ित है, वो जिला अस्पताल बसंतपुर में जाकर प्रात: 9 से 5 बजे तक जांच करा सकते है।

विश्व कैंसर दिवस ,4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस, 2008 में लिखे गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) के नेतृत्व में कार्यरत है। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है।

इसी कड़ी में चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसका आयोजन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री,राजनांदगांव में होगा।यह आयोजन 31 जनवरी 2023 को प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक कैंसर (मुख ,स्तन गर्भाशय) परिक्षण किया जाएगा।

साथ ही साथ निःशुल्क डायलिसिस सेवा भी किया जाएगा ।ऐसे व्यक्ति जो किडनी की बीमारी से पीड़ित है,वो जिला अस्पताल बसंतपुर में जाकर प्रातः 9 से 5 बजे तक जांच करा सकते है ।