राजनांदगांव : सेवानिवृत्त होने पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं सफाई कर्मी निर्मला भारती को निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 28 फरवरी। नगर निगम के सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह एवं सफाई कर्मी श्रीमती निर्मला भारती को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी।

Advertisements

कार्यक्रम में महापौर सहित आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा, पार्षद श्री शरद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी श्री सुदेश कुमार ंिसह एवं कर्मचारी श्रीमती निर्मला भारती को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा दोनों को अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि मेरे कार्यकाल में उपायुक्त श्री सिंह का बहुत अच्छा सहयोग रहा इसके लिये मैं इनकों धन्यवाद देती हूॅ। निगम में काम करना बहुत कठिन है, क्योकि यह जनता से जुडी संस्था है और जनता के लिये कार्य करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहा राजस्व में बहुत पिछडे थे, प्रेरणा की कमी थी, लेकिन सिह साहब के आने से राजस्व में गति आयी और अच्छा परिणाम दिखने लगा। इन्होंने अच्छे बुरे की पहचान कराये एक बड़े भाई की तरह ये सलाह देते थे।

इन्होंने अपने दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी एवं कर्मठता से किया। श्रीमती भारती ने भी सुबह से अपने कार्य क्षेत्र में लगकर निष्ठापूर्वक काम की। उन्होंने कहा कि आज इनका कार्यकाल समाप्त हुआ और ये अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में लग जायेगे, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हॅू।


नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत लंबे समय तक सेवा देकर अपने कार्य से मुक्त हो रहे है। श्री सुदेश सिंह सर को निगम अधिनियम की अच्छी जानकारी है, जिसके अनुसार उन्होंने कार्य किया जिसका लाभ निगम को मिला। श्रीमती निर्मला भारती ने भी ईमानदारी से अपने कार्यो का निर्वाहन की, आज नये जीवन की शुरूवात करने पर मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि संवेदना भरी घडी है, औपचारिक रूप से निगम परिवार से बिदा ले रहे है, जन्म से लेकर मृत्यु तक का दायित्व निगम निभाता है, आज हमारे परिवार से दो लोग सेवानिवृत्त हो रहे है, मैं इनके सुखमय जीवन की कामना करता हूॅ।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त श्री सिंग साहब अनुभव का अथाह भण्डार है, मेरे लिये बहुत मजबूत स्तम्भ थे, जिनके सहारे मै चला, किसी की जगह कोई नहीं ले सकता। हम हमेशा इनके साथ रहेगे। उन्होंने कहा कि श्रीमती भारती भी अपने दायित्वों का वार्डो में बखुबी निर्वाहन किये, इनके काम की सभी प्रसंशा करते थे। आगे भी ये लोग अपने पारिवारिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करे, ऐसी कामना करते है।


उपायुक्त श्री सुदेश सिंह ने कहा कि नौकरी करने वालों के जीवन में सेवानिवृत्त का यह पल आता है, 1997 में मैं पहली बार म्युनिस्पल स्कूल के गोल आफिस में राजस्व विभाग में आया था, उस समय राजस्व वसूली बहुत कम थी, सभी के सहयोग से वसूली मेें तैजी लाया गया। उन्होंने कहा कि नौकरी में सभी जगह सबका अच्छा सहयोग मिला।

यदि आपमें जूनून है तो काई कार्य असंभव नहीं है। कार्यो की समीक्षा कर कार्य करे, समय पर कार्य करे, तभी सफल होगे। पारिवारिक माहोल में कार्य करने का मौका मिला, सभी ने सहयोग किया, इसके लिये मैं आप सब का आभार व्यक्त करता हूॅ।


राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपायुक्त श्री सिंह के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला। इनकी कार्य प्रणाली से बहुत सीख मिला। श्री सिंह अपने कार्य को समर्पित होकर करते थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।